
एटा- थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा जान से मारने की नीयत से फायर करने की घटना में वांछित 25000 रुपए के इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री विक्रांत द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मुअस0-668/23 धारा 147, 323, 506, 307 भादवि में वांछित 25000 रुपए के इनामिया अभियुक्त सौरभ उर्फ यमराज पुत्र संजय सिंह निवासी शीतलपुर थाना कोतवाली नगर एटा को दिनांक 15.12.23 को समय करीब 20.30 बजे ग्राम अभयपुर बहलोलपुर थाना दादो अलीगढ से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
नोट- मुकदमा उपरोक्त से संबंधित 05 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता–
- सौरभ उर्फ यमराज पुत्र संजय सिंह निवासी शीतलपुर थाना कोतवाली नगर एटा। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
- प्र0नि0 श्री निर्दोष कुमार सिंह
- व0उ0नि0 जयवीर सिंह
- का0 कृष्ण गोपाल
- का0 राज कुमार