
ब्रेकिंग न्यूज़
लहरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता अंतर्जनपदी शातिर अपराधी पुलिस की मुठभेड़ में गिरफ्तार
एसओजी एवं थाना लहरपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना लहरपुर क्षेत्र अंतर्गत भदफर रोड पर शारदा नहर पुल के पास हुआ मुठभेड़
शातिर अपराधी 250000.25000 के इनामियां थे
पुलिस मुठभेड़ में 1. हारुन पुत्र बशीर निवासी जालिमपुर थाना सकरन
2. मोहम्मद जलील उर्फ जल्ला पुत्र मो शरीफ निवासी गोरखर सुप ली थाना रेउसा जनपद सीतापुर को पुलिस कार्यवाही में गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त गणों के कब्जे से एक आदत अवैध तमंचा तीन जिंदा कारतूस तीन आदत खोखा कारतूस दो आदत एंड्रॉयड फोन तथा एक आदत मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट एचएफ डीलक्स बरामद हुई।
अभियुक्त गड शामिल एवं अभ्यस्त किस्म के अपराधी हैं गिरफ्तार अभियुक्त गणों के विरुद्ध पूर्व में लूट चोरी नकबजनी अवैध शस्त्र हत्या का प्रयास एवं तस्करी जैसे दर्जनों अभीयोग पंजीकृत हैं।