
बरेली। श्री राधा संकीर्तन मंडल द्वारा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 17 से 23 दिसम्बर तक श्री त्रिवति नाथ कथा स्थल पर किया जाएगा। परम श्रदेय मृदुल कृष्ण गोस्वामी जी महाराज जी के श्री मुख से कथा शुभारम्भ होगी।
यह जानकारी मंडल के अध्यक्ष हरीश अग्रवाल ने प्रेसवार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि विशाल आयोजन यज्ञ समारोह के उपलक्ष में कलश यात्रा के पश्चात कथा का शुभारंभ होगा।
अग्रवाल ने बताया कि राधा संकीर्तन मंडल ट्रस्ट रजिस्टर्ड बरेली द्वारा 17 से 23 दिसम्बर तक विख्यात आचार्य श्री मृदुल कृष्ण शास्त्री गोस्वामी जी महाराज
के मुखरविंद कथा होगी।
मीडिया प्रभारी रिशुल अग्रवाल ने बताया कि प्रथम दिवस देव पूजन श्रीमद् भागवत कथा का महत्व एवं मंगल चरण द्वितीय दिवस नारद विकास संवाद तृतीय दिवस कपिल देव देव बाली चतुर दिवस वामन अवतार राम अवतार कि जन्मोत्सव और पंचम दिवस श्री कृष्णा बाल लीला गिरिराज पूजन सिस्टम दिवस श्री रुक्मणी विवाह महोत्सव सप्तम दिवस सुदामा चरित्र परीक्षित मोक्ष कथा विश्राम एवं होली महोत्सव मनाया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्ष हरीश अग्रवाल संरक्षण रविंद्र अग्रवाल का मुख्य संयोजक प्रेम शंकर अग्रवाल कोषाध्यक्ष राकेश कर गया संयोजक विकास अग्रवाल सुधीर गोयल उप मंत्री आशुतोष गोयल मौजूद रहे।