
पत्रकारों के खिलाफ झूंठी रिपोर्ट पर हाईकोर्ट ने लिया सज्ञान दी बड़ी राहत।*
एटा-स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार में सीएमओ एटा उमेश कुमार त्रिपाठी और अलीगंज सीएचसी के तत्कालीन अधीक्षक डॉ0रंजीत सिंह द्वारा किए गए लाखों रुपये के सरकारी धन के घोटालों की जांच मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर मंडलायुक्त अलीगढ़ मंडल द्वारा कमेटी बनाकर कराई जा रही है।जाँच में फंसते नजर आते सीएमओ एटा व डॉ0रंजीत सिंह ने अपनी पत्नी डॉ0स्वेता राजपूत से कोतवाली अलीगंज में एक प्रार्थना पत्र देते हुए 14 माह पुरानी घटना दर्शाते हुए झूँठा मुकद्दमा दिनांक 26-11-2023 को वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र शर्मा देवू,व जिला ब्यूरो पत्रकार मोहित यादब के खिलफ़ पंजीकृत कराया था।जिसकी जानकारी होने पर पत्रकारों ने हाईकोर्ट का दरबाजा खटखटाया वहा वरिष्ठ अधिवक्ता ए0के0मालवीय और उनके जूनियर अधिवक्ता संजीव शर्मा द्वारा विद्वान न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत होकर इस झूंठे मुकद्दमे के विरोध में पत्रकारों का पक्ष रखते हुए सारे साक्ष्यों को प्रस्तुत कर बहस की जिसमें अधिवक्ताओं द्वारा दी गई दलीलों को सुनने के उपरांत विद्वान न्यायाधीश द्वारा पत्रकारों को राहत दे दी।