राजस्थान में ये चेहरे सामने आये।*

*राजस्थान के मुख्यमंत्री हो सकते है अर्जुन राम मेघवाल, उनके घर के बाहर बधाई गई सुरक्षा,*
*घर की आसपास की सड़को पर बैरिकाडिंग कर दी गयी है,*
*राजस्थान के मुख्यमंत्री की रेस मे सबसे आगे है श्री मेघवाल प्रबल दावेदार माने जा रहे है,*
*बसुंधरा राजे पहुंची दूसरे नंबर पर, और उनकी करीबी सिद्धि कुमारी पहुंची तीसरे नंबर पर,*
*सिद्धि कुमारी के घर भी पहुंच रही है सुरक्षा,*
*अब भाजपाइयों को देश के गृह मंत्री अमित शाह के इशारे का इंतजार।*
*जल्द होगा राजस्थान का मुक्यमंत्री तय।*