सतीश शुक्ल ने श्री जयकृष्ण अवधकुमारी निशुल्क विद्या मंदिर में बच्चों में बांटे उपहार
सात बार, बार एसोसिएशन उन्नाव के अध्यक्ष रहे श्री शुक्ल ने विद्यालय को सौंपी सहयोग राशि
विद्यालय प्रबंधक उदयकान्त बाजपेयी ने जताया आभार

उन्नाव। सात बार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे सतीश शुक्ला शुक्रवार को काशीराम कालोनी के निकट स्थित श्री जयकृष्ण अवधकुमारी निशुल्क विद्या मंदिर पहुंचे और बच्चों को उपहार बांटे तथा विद्यालय को सहयोग राशि प्रदान की। विद्यालय प्रबंधक उदयकान्त बाजपेयी ने सभी का आभार जताया। उनके साथ वरिष्ठ पत्रकार आलोक निगम, अशोक मिश्र एडवोकेट, अजीत रावत, अनुराग यादव, जय निगम, काजल दीक्षित, प्रियंका राजपूत, कोमल शर्मा व अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे। बताते चलें कि आगामी बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु श्री शुक्ल प्रबल दावेदार हैं। साथ ही वह बार काउंसिल के चुनाव में भी दावेदारी ठोक रहे हैं।
विद्यालय के बच्चों को आशीर्वचन देते हुए श्री शुक्ल ने कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं। इसलिए मन लगाकर विद्याध्ययन कर अपने माता पिता गुरुजन व देश का नाम रोशन करें। साथ ही आधुनिक परिवेश में विधि का ज्ञान आवश्यक है जिससे आपके अधिकारों का हनन न हो सके। अंत में उन्होंने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।