
*#Etah…* *बियर से भरा ट्रक 33 हजार बिजली के पोल से टकराया* ◾एटा-कोतवाली नगर क्षेत्र के जीटी रोड स्थित कचहरी चौराहे पर हुआ हादसा ◾तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर टकराया ◾बिजली के पोल टूटने से शहर की बिजली व्यबस्था हुई ध्वस्त ◾दो क्रेन मशीन मशीनों से ट्रक को हटाकर यातायात व्यवस्था को किया गया सुचारू ◾अलीगढ़ के अतरौली से कन्नौज जा रहा था ट्रक के अंदर बियर की रखी थी 1180 पेटी ◾एटा जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत शहर के बीचोबीच कचहरी मोड़ पर बियर का भरा हुआ ट्रक ड्राइवर को नींद आ जाने से अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया। हादसे में ड्राइवर को हल्की चोट आई है। वही कनेक्टर अजय निवासी अतरौली ने बताया कि वह अलीगढ़ से बीयर लेकर कन्नौज जा रहा था। जिसके चलते ड्राइवर को नींद आ जाने से शहर के कचहरी मोड़ पर स्मार्ट शॉप के सामने पहुंचा तो अनियंत्रित होकर पलट गया। आपको बता दें ट्रक कितनी तेज था कि सारे बिजली के पोल तोड़ता हुआ रोड पर पलट गया जिससे रोड पर आने जाने वाले वाहनों का भी मार्ग बंद हो गया