
सुन्दर काण्डका पाठ एवं भजन कीर्तन का आयोजन कर लोगों ने भक्ति मय बनाये वातावरण ।
धनबाद से
सिंदरी (धनबाद)4दिसम्बर ।
सिन्दरी रांगामाटी, में गायत्री ज्ञान मंदिर सिंदरी के परिजनों द्वारा बिश्वर्कमा भवन रांगामाटी निवासी राज कुमार शर्मा के पुत्र नीतेश संग नुतन का विवाह दिवस के वर्ष गांठ के शुभ अवसर पर गायत्री परिवार के भाई-बहनों द्वारा संध्या दीप यज्ञ 6.30 बजे से किया गया। तत्पस्चात गायत्री मंदिर के पंडित जी एवं ए सी सी हनुमान मंदिर के पंडित जी टोली सहित सुन्दर काण्ड पाठ श्री राम धुन भजन कीर्तन किया ,सभी श्रद्धालु भक्तजन को हर्षोल्लास पूर्वक झूमते गाते भजन कीर्तन सुंदर काण्ड पाठ का आनन्द लिए,शुभ अवसर पर सभी परिजनों ने जयकारा लगाए गुरुदेव की जय , गायत्री माता की जय ,शनिदेव की जय , पवन पुत्र हनुमान जी की जय ,वीर हनुमान की जय जयकार से आसपास के क्षेत्र गली मोहल्ले गायत्री मय हो गया , पूजा सम्पन्न के बाद सभी परिजनों ने प्रसाद ग्रहण किए ।वहीं राँगामाटी आई एम टाईप कालोनी पुराना विरसा मुंडा स्कूल के समीप शिव एवं हनुमान जी के मंदिर स्थित 24घंटे का अष्टजाम (कीर्तन, भजन)का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल होकर भजन कीर्तन किये ।