24 कुन्डीय गायत्री महायञ का सामूहिक मंत्रोजाप ,विभिन्न संस्कार व पूर्णाहुति के बाद हुआ भव्यतम समापन , शांति कुंज से आई टोली को हिन्दूवादी नेता राजू आर्य के नेत्रत्व में गायत्री परिजनों ने पुरूस्क्रत कर दी विदाई


एटा ! अखिल विश्व गायत्री परिवार ट्रस्ट मण्डल एटा के बैनर तले जेल रोड लालपुर स्थिति गायत्री धाम पर मंगलवार 28 नबम्बर से भव्य कलश यात्रा के साथ ही प्रारम्भ किया गया 24 कुण्डीय गायत्री महायञ का आज शुक्रवार को सामूहिक मंत्रोजाप ,विभिन्न संस्कार व पूर्णाहुति के पश्चात भव्यतम रूप से समापन हो गया ! हिन्दूवादी किसान नेता राजू आर्य व निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार कश्यप के नेत्रत्व में गायत्री परिजनों ने शांति कुंज हरिद्वार से आयी पांच सदस्यों की टोली को पुरूस्क्रत कर विदाई दी गयी ! इस अवसर पर प्रखर हिन्दूवादी किसान नेता राजू आर्य ने कहा कि हवन व यञ करने से जहां प्रदूषंण शुद्द होता है वहीं दैवीय शक्तियों के आव्हान करने पर व्यक्ति का मन व आत्मा भी पूर्णत: शुद्द हो जाती है ! निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार कश्यप ने कहा कि शांति कुंज हरिद्वार के तत्वाधान में वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पं.श्री राम शर्मा आचार्य एवं परम वंदनीय माताजी भगवती देवी शर्मा के सुक्ष्म संरक्षण से साधना को बल प्राप्त होकर यञ में पूर्णाहुति प्रदान कर व प्रञापुराण कथा के श्रवण करने से कुरीतियों का जहां विनाश होता है तो वहीं व्यक्ति के आध्यात्मिक जीवन में एक नया सवेरा आता है ! इस अवसर पर हरीशंकर शर्मा , सत्यदेव उपाध्याय राजकुमार पाठक , रामप्रकाश तिवारी , संतोष शर्मा, श्रीमती ओमलक्ष्मी , शिवानी प्रियदर्शनी , श्रीमती निक्की कश्यप , श्रीमती राजेन्द्री यादव , श्रीमती सरला चौहान ,श्रीमती विमलेश कश्यप , श्रीमती सरला गुप्ता, श्रीमती बबीता गुप्ता ,श्रीमती ब्रजलता, देवांश वर्धन , रविदत्त उपाध्याय , सुशील कुमार रिटायर्ड प्रिसींपल , बदन सिहं यादव ,सुभाष चन्द्र मिश्रा,हेमेन्द्र सिहं तोमर , मुनेन्द्र दीक्षित ,उमेश शिरोमणि,वीरेन्द्र सिहं तोमर ,होतीलाल ,कांता प्रसाद शर्मा ,सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ सहित सैकडो गायत्री परिजन मौजूद रहे !