
कासगंज,पिता सहित दो पुत्रों को 4-4 वर्ष का कारावास तथा 1500-1500 रु का अर्थ दण्ड। थाना सुन्न गढ़ी के अन्तर्गत मुअसं 237/17भादंवि की धारा 452/323/504/506/427के आरोपी निसारुद्दीन पुत्र ताजुद्दीन , गुड्डू पुत्र निसारुद्दीन ,नसीम पुत्र निसारुद्दीन को जनपद न्यायालय द्वारा उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया है।
इसी तरह थाना सोरों के अन्तर्गत मुअसं 253/2021 धारा 22एन डीपीएस एक्ट के तहत मोनू उर्फ सिलैंडर पुत्र मजीद को 2.5 वर्ष का कठोर कारावास तथा 30,000रु जुर्माना किया जाने का समाचार है , थाना कासगंज के अन्तर्गत बिलाल पुत्र शौकत अली निवासी ग्राम भिटौना को मुअसं 833/23 धारा 60 के अन्तर्गत गिरफ्तार किए जाने का तथा मुअसं 54/2021 के अन्तर्गत भादंवि की धारा 302/207के आरोपी ज्ञान सिंह पुत्र शिवनारायण निवासी ज्वाला पुरी को जनपद न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास व 45,000 रु जुर्माना किया जाने का भी समाचार प्राप्त हुआ है।