
गैंगस्टर एक्ट के आरोपी की 2 करोड़ ,17 लाख , 60 हजार की संपत्ति कुर्क।
कासगंज,जनपद में पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत मुअसं 441/2023 के अन्तर्गत भादंवि की धारा 2/3तथा 14(1) उ प्र गिरोह एवं सामाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986के अन्तर्गत कार्यवाही में शाहिद उर्फ गुड्डू पुत्र सद्दीक की दुकान , मकान सहित 2करोड ,17लाख ,60हजार बाजार कीमत की सम्पत्ति कुर्क कर ली गई । इस अवसर पर थाना प्रभारी कासगंज सुधीर कुमार , थाना प्रभारी सोरों , क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान ,एस डी एम कासगंज मौजूद रहे। अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे ने बताया कि जनपद में इस तरह की गतिविधियों में शामिल असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है जिनके खिलाफ निकट भविष्य में सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।