
कासगंज,यातायात माह का समापन। जनपद में प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी 1/11/23 को जिलाधिकारी सुधा वर्मा द्वारा फीता काट कर शुरू किए गए यातायात माह के दौरान , स्कूली बच्चों ,एन सी सी सी क्रैडिटों , रोडवेज चालकों आदि को जागरूक करने के साथ साथ दुपहिया वाहनों के चालकों तथा छोटे चार पहिया वाहनों के चालकों को सीट बैल्ट आदि के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी सुधा वर्मा और पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा सभी को यातायात नियमों का पालन करते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति सावधानी बरतने का संदेश दिया। तथा दुपहिया वाहन चालकों को हैल्मेट वितरित किए , तथा इस दौरान उत्कृष्ट सेवा देने वाले यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह सहित पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस माह यातायात नियमों का उलंघन करने वाले 7221 वाहनों के चालान भी काटे गए तथा 216500रु समन शुल्क के रूप में वसूले गए।
डॉ विनय शौनक कासगंज।