हाजी मोइनुद्दीन की अध्यक्षता में पुरे काबीना के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन

हाजी मोइनुद्दीन की अध्यक्षता में पुरे काबीना के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन।

वाराणसी

वाराणसी आज मोहल्ला काजिसादुल्लापूरा स्थित बुनकर बिरादराना तंजीम बायिसी के पूर्व सरदार स्व0 हाजी अब्दुल कलाम के आवास पर सालाना होने वाली अगहनी जुमें की नामाज की तैयारी को ले कर बुनकर बिरादराना तंजीम बायींसी के सरदार हाजी मोइनुद्दीन उर्फ़ कल्लू हफीजी की अध्यक्षता में पुरे काबीना के सदस्यों के साथ एक बैठक हुयी। बैठक में बाईसी तंजीम के सरदार हाजी मोइनुद्दीन उर्फ कल्लू हाफीजी ने बताया की सदियो पुरानी अगहनी जुमे की नमाज की जो ये पारम्परा है उसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए आज कबीना के सभी ने ये तय किया है की इस साल अगहनी जुमे की नमाज़ की तारीख तय की गई इस साल पारंपरिक अगहनी जुमे की नमाज दि0 08/12/23 को पूरानापुल पुल्कोहना ईदगाह मे अदा की जायेगी परंपरा के अनुसार अगहनी जूमे के नमाज के बाद दुआखानी की जायेगी जिसमे मुल्क की तरक्की आपस में भाईचारगी बनी रहे उसके लिए जो इस वक्त घर घर में बीमारी फैली है ये बीमारी खत्म हो उसके लिए दुआ की जाएगी और सभी के कारोबार में बरक्कत के लिए और सभीलोगो की परेशानियां दूर हो उसके लिए दुआखनी की जायेगी इस मौके पर सरदार साहब ने सभी बुनकर भाइयो से अपील की कि अगहनी जुमे की नमाज में सभी बुनकर भाई अपना अपना कारोबार मुर्री बन्द कर नमाज अदा कर दुआखानी में सामिल हो इस मीटिंग में सामिल हाजी बाबू गुलाम मो0 उर्फ दरोगा अफरोज अंसारी पार्षद हाजी ओकास अंसारी हाजी यासीन माईको । गुलशन अली पार्षद हाजी स्वालेह डा 0 इम्तियाजुद्दीन हाजी इस्तियाक मौलाना सकील हाजी स्वालेह बाऊ सरदार शमीम अंसारी हाजी मुमताज मो0 शाहिद हाफिज नसीर हाजी महबूब अली बाबूलाल किंग हाजी तुफैल । हाजी गुलाब हाजी मतिउल्ला । हाजी मोइनुद्दीन हाजी नइम मो0 हारून हाजी अली अहमद
हाजी रफीक नसीर सरदार रेयाज अहमद सुक्खू अंसारी हाजी अनवार हाजी गुलाब हाजी यासीन सहित काबीना के सारे सदस्य मौजूद थे ।रिपोर्ट जमील अख्तर

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks