
एटा,आज दिनांक 30.11.2023 को मारहरा ब्लॉक के खोजपुर गाँव में माधव सिंह पुत्र डालवीर सिंह के अप्राकृतिक कृत्य से तीन निराश्रित गौवंश की मृत्यु हुई इसके अतिरिक्त दो गौवंश गंभीर रूप से घायल भी हुए। गौभक्तों ने विश्व हिन्दू परिषद के गौरक्षा विभाग को जानकारी दी की गाँव खोजपुर में माधव सिंह द्वारा खेत की बाड़ में विधुत करंट दौड़ाने के कारण तीन गौवंश की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैँ। जानकारी मिलते ही गौरक्षा विभाग के प्रान्त अंध्यक्ष श्री अरविन्द चौहान ने त्वरित रूप से एसएसपी एटा को इस घटना के सम्बन्ध में जानकारी दी तथा सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की । साथ ही जिला गौरक्षा प्रमुख अतुल भदौरिया ने प्रशासन से अनुरोध किया की शासन की मंशा के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में सघन अभियान चलाकर खेत के तारों में करंट दौड़ाने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए जागरूक किया जाए ना मानने वालों पर कार्यवाही की जाए एवं किसानों से अपील की वह अपने खेतोँ में ब्लेड की तरह धार वाले तारों का इस्तेमाल ना करें जिस से गौवंश चोटिल ना हो।