450 रुपये मे प्रति सिलेंडर देने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी एटा ने ज्ञापन सौपा

महामहिम राजयपाल के नाम 450 रुपये मे प्रति सिलेंडर देने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी एटा ने ज्ञापन सौपा
एटा जैसा कि आपको विदित है कि भाजपा द्वारा अभी वर्तमान में सम्पन्न हुए राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में अपने जुमलों का पिटारा खोलते हुए राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में क्रमशः 450 एवं 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। परन्तु जिन राज्यों में इनकी सरकार है वहां पर घरेलु गैस सिलेंडर अभी भी बढ़े हुए दामों पर मिल रहे हैं जिससे आम लोगो को अपना घर चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तर प्रदेश में इनकी डबल इंजन की सरकार होते हुए भी आमजन को मंहगे दामों पर गैस खरीदना पड़ रहा है। जहां चुनाव है वहां इनके द्वारा सस्ते दामों पर गैस सिलेंडर देने की घोषणा एवं जहां इनकी सरकार है वहां मंहगे दामों पर गैस सिलेंडर मिलना इनका दोहरे चरित्र को उजागर करता है। जिस प्रकार अन्य राज्यों में इनके द्वारा रुपये 450 में सिलेंडर देने का वादा किया जा रहा है उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी आमजन को रुपये 450 में प्रति सिलेंडर देने का कांग्रेस पार्टी मांग करती है।
ठाकुर अनिल सोलंकी कार्यवाहक जिला अध्यक्ष,विनीत पारासर बाल्मीकि प्रदेश सचिव,चौब सिंह धनगर प्रदेश महासचिव सेवा, मोहम्मद इरफ़ान एडवोकेट पीसीसी ,मोहम्मद तसब्बूर जिला अध्यक्ष शोशल मीडिया ,एकेश लोधी पूर्व जिला अध्यक्ष,नैना शर्मा पीसीसी,गीतम सिंह राजपूत पूर्व ब्लाक प्रमुख जलेसर,सुभाष सागर पूर्व सभासद एडवोकेट ,भोला गुप्ता,सचिन गुप्ता ,आनंद पाल बघेल,मुकेश बघेल एडवोकेट,राजू पारासर बाल्मीकि,हर्ष वर्धन बोध एडवोकेट,अशोक पालीवाल ,सुनील गौतम एडवोकेट,ओमबीर सिंह राजपूत,संजीव गुप्ता,शिवगत उल्ला खा आदि

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks