आगरा ब्रेकिंग ,,,,,,,कैंसर पीड़ित बच्चे को मदद की दरकार ।

अमित कुमार निवासी 19/13 हसनपुरा लोहा मंडी के 7 साल के बेटे वंश को ब्लड कैंसर ने जकङ लिया है ।
7 साल के वंश की लंबे समय से तबीयत खराब चल रही है जयपुर में इलाज के दौरान उसे ब्लड कैंसर होने का पता चला ।
प्राइवेट नौकरी करने वाले पिता ने उसका प्राइवेट इलाज कराते कराते उसके पास जमा पूंजी के साथ-साथ सब कुछ बिक गया है ।
आखरी में उसके पास कोई रास्ता नहीं दिखा तो वह दिल्ली एम्स पहुंच गया वहां के डॉक्टरों ने बोन मैरो ट्रांसप्लांट की कहा है इसमें लगभग 10 लाख रुपए का खर्चा बताया है ।
अमित के पास आगे इलाज करने के लिए कुछ नहीं बचा है बच्चे का जीवन भगवान भरोसे है ।
बच्चे का इलाज कराते कराते प्राइवेट नौकरी करने वाले पिता की नौकरी तक हट गई है अब कहां से कराएगा इलाज ।
आगरा के बड़े माननीय व प्रतिष्ठित लोगों को परेशान पिता का दुख नहीं दे रहा है दिखाई ।
7 साल के बेटे के इलाज कराने के लिए परेशान पिता जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संस्था से लगा रहा है मदद की गुहार ।
बड़ा सवाल कहां सोई हुई है सामाजिक संस्थाएं जो लेती है लोगों की मदद करने का ठेका ।
कैंसर पीड़ित वंश के पिता अमित का नंबर = 7017499740