गौकशी को रोकने में बरेली पुलिस नाकाम , गौकशी पुलिस को दे रहे खुलेआम चुनौती ।

बरेली । सूबे में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने पर हिंदुओं की आस्था का प्रतीक गाय को काटने बालों पर सख्त कार्यवाही करने आश्वाशन हिंदू समाज को दिया था और गौकशी की घटना को अंजाम देने बालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।मगर योगी की पुलिस गौकशी की घटनाओं को रोक पाने में नाकाम दिखाई दे रही है। गौकशी की घटना को अंजाम देने वाले गौकश खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गाय को उसके घर से चुराकर गौकशी करने बालों ने उसके घर से मात्र 500 मीटर की दूरी पर पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए गौकशी की घटना को अंजाम दे डाला। वहीं सूचना पाकर हिंदू संगठन करनीसेना के जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ता तथा थाना सीओ प्रथम व कैंट पुलिस मौके पर पहुंची।

थाना कैंट क्षेत्र के मोहनपुर निवासी संतोष के घर से 27 नवंबर को रात्रि में उसकी गाय खोलकर गौकश ले गए। संतोष अपनी गाय को इधर उधर ढूंढता रहा और आज शाम लगभग 4 बजे संतोष को पता चला कि उसकी गाय को गौकशी करने बालों ने मरघट के पास काट दिया है। संतोष जब मौके पर पहुंचा तो वहां गाय के अवशेष पड़े मिले। सूचना पाकर हिंदू संगठन करनी सेना के जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी ।मौके पर सीओ प्रथम स्वेता कुमारी यादव और इंस्पेक्टर कैंट तथा अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंच गए।

बाइट – संतोष (गाय का मालिक)

ठाकुर राहुल सिंह ने कहा कि आए दिन उनकी आस्था का प्रतीक गाय को गौकशी करने वाले लगातार काट रहे है और पुलिस प्रशासन इस पर अंकुश लगाने में नाकाम प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे बरेली जिले में लगातार गौकशी की घटनाएं हो रहीं हैं। उन्होंने कहा कि बगैर पुलिस की सांठगांठ के गौकशी की घटना हो पाना संभव नहीं है। कहा कि प्रशासन उन दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कार्यवाही करे जो ऐसी घटनाओं को कराने में संलिप्त हैं और साथ ही पुलिस पूरे जिले में एक अभियान चलाकर गौकशी करने बालों पर सख्त कार्यवाही करे तथा बरेली को गौकशी से मुक्त कराए बर्ना करनी सेना रोड पर उतरकर प्रदर्शन करेगी।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks