दहेज प्रतिषेध दिवस को लेकर छात्र एवं छात्राओं को किया गया जागरूक

आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज पुलिस लाइन तिराहा बांदा में दहेज प्रतिषेध दिवस को लेकर छात्र एवं छात्राओं को किया गया जागरूक।
महिला कल्याण विभाग द्वारा दहेज प्रतिषेध दिवस को लेकर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्य परिवीक्षा अधिकारी श्री पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि दहेज लेना व देना दोनों ही अपराध की श्रेणी में आता है उन्होंने आमजन से अपील किया कि वह कभी भी दहेज ना लें और ना दें जिला महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती आकांक्षा सिंह ने कहा कि 26 नवंबर को दहेज प्रतिषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर दहेज जैसी कुरीति की खत्म किए जाने की अपील की जा रही है जिला जेंडर अधिकारी श्रीमती कामिनी सिंह द्वारा महिला कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही कार्यक्रम का संचालन किया गया.आदर्श आई.टी.आई.के प्रबंधक प्रशांत चौहान द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया साथ ही साथ कार्यक्रम में बालक बालिकाओं के बीच नुक्कड़ नाटक और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया विजेता बालिकाओं को प्रथम,द्वितीय,तृतीय, पुरस्कार से सम्मानित किया एवं अन्य छात्राओं छात्रों को भी पुरस्कार दिया गया।कार्यक्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण से श्रीमती सुमन शुक्ला सी.डब्ल्यू.सी. से विनोद कुमार त्रिपाठी,शंभू प्रसाद,आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य श्रीमती वनमाला चौहान,प्रबंधक प्रवीण चौहान,डॉ.वंदना सिंह,विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाएं गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks