
धरना दे रहे दो महिलाओं की तबियत हुई खराब ।उपचार के लिए ले जाया गया अस्पताल ।
धनबाद
सिंदरी (धनबाद) 29नवम्बर । ए सी सी सिमेंट फैक्ट्री से निकाले गए 20 ठेका कर्मियों को वापस लेने की मांग को लेकर कंपनी के गेट पर ग्रामीणों का महाधरना मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को गेट नंबर 3 पर धरना में शामिल छाताटांड़ पंचायत की दो महिलाओं की तबीयत बिगड़ गई. करीब तीस वर्षीय सुमित्रा देवी, बत्तीस वर्षीय सावित्री देवी को आनन-फानन में बलियापुर उपस्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, डॉक्टरों ने तबीयत खराब होने का कारण ठंड में शरीर का अकड़ जाना बताया है ।
धरना का नेतृत्व कर रहे झारखंड भाषा खतियानी संघर्ष समिति के नेता आशीष महतो ने बताया कि प्रबंधन ने नवंबर 2020 में 20 ठेकाकर्मियों पर झूठा केस दर्ज कर बाहर निकाल दिया था । उनके परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है, उन्होंने कहा कि चार दिनों से जारी धारना के बावजूद एसीसी प्रबंधन अड़ियल रवैया अपनाए हुए है।