
कार्तिकी पूर्णिमा पर जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रमों की धूम।
आज जनपद में कार्तिकी पूर्णिमा के अवसर पर पौराणिक नगरी सोरों शूकर क्षेत्र हरिपदी गंगा में स्नान करने वालों का दिन भर तांता लगा रहा ,कछला गंगा घाट पर श्रृद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया । साथ ही थाना सिकन्दर पुर वैश्य के अन्तर्गत कादरगंज गंगा घाट पर मेला ककोड़ा की धूम रही।
मंदिरों में देव दीपावली बड़ी धूमधाम से मनाई गई , प्राचीन चामुण्डा मंदिर में ग्यारह हजार दीपक जलाकर कर और रंगोली सजाकर बालक , वरिष्ठ जन एवं महिला श्रृद्धालुओं ने वहां पहुंच कर भक्ति भाव को प्रदर्शित किया। आज ही सोरों के गुरु द्वारा हरगोविंद साहब में गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया साथ ही नदर ई गेट स्थित गुरुद्वारा साहिब में गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर्व पर शबद कीर्तन के माध्यम से गुरु जी को याद किया गया इस अवसर पर मनप्रीत मनकू ,रौनी मनकू , तेजेन्द्र कौर , मंजीत कौर , नेहा भसीन , निधि भसीन , संदीप मनकू , अजीत सिंह मनकू , जसमीत कौर, भूपेन्द्र कौर ,बाला चण्ढोक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।