धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर लाउडस्पीकर चेक किए गए,

बडी खबर

**एटा-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा आज सोमवार 27/11/2023 को तड़के सुबह चलाया गया अभियान,

** थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में एवं समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारी द्वारा,

** अपने–अपने थाना क्षेत्र में धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर लाउडस्पीकर चेक किए गए,

**मानक से अधिक ध्वनि पाए जाने पर लाउड स्पीकर उतरवाए गए व ध्वनि कम कराई गई,

**एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ नगला पोता दरगाह पर लगे लोड स्पीकर किया चेक,

**सीओ सिटी विक्रम द्विवेदी कोतवाली नगर प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर व महिला थाना प्रभारी नंदिनी सिंह ने जीटी रोड पुरानी ईदगाह पर किया लाउडस्पीकर चेक,

**सीओ अलीगंज सुधांशु शेखर अलीगंज कोतवाली प्रभारी अरुण पवार ने कस्बा अलीगंज में किया लाउडस्पीकर चेक,

**सीओ सकीट कृष्ण मुरारी मलावन थाना प्रभारी DN मिश्र ने कस्बा मलावन में किया लाउडस्पीकर चेक,

**जसरथपुर थाना प्रभारी जेपी अशोक ने थाना क्षेत्र में किए मंदिर मस्जिदों पर लाउडस्पीकर चेक,

**नयागांव थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने थाना क्षेत्र के मंदिरों मस्जिदों पर की लाउडस्पीकर चेक,

**जलेसर थाना प्रभारी जगदीश चंद्र महाररा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह बागवाला थाना अध्यक्ष संजय राघव जैथरा थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह सहित समस्त थाना प्रभारी व थाना अध्यक्ष ने अपने-अपने क्षेत्र में एसएसपी राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में मंदिर एवं मस्जिदों पर किया लाउडस्पीकर चेक,

रिपोर्ट ….. दैनिक दीक्षित टाइम्स एटा / कासगंज

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks