
गुरु नानक देव जी के जयन्ती के अवसर पर झारखंड के तमाम गुरुद्वारों में साज सजावट के साथ पूरी तैयारी कर ली गई है सोमवार को भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा, साथ ही महा प्रसाद (लंगर)का भी आयोजन किया जाएगा ।
धनबाद
सिंदरी (धनबाद)26नवम्बर ।गुरु नानक देव जी के जयन्ती के अवसर पर झारखंड के तमाम गुरुद्वारों में तैयारियाँ पूरी कर ली गई है ।लगभग सप्ताह भर से सीख समुदाय के साथ साथ हिन्दु समुदाय के अन्य लोगों ने भी प्रभात फेरी कार्यक्रम समाप्त कर सोमवार 27नवम्बर को गुरु नानक देव जी के जयन्ती मनायेगे
इस पर्व को लेकर तमाम गुरु द्वारों को काफी साज सजावट एवं प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर आकर्षक विधुत सजावट की गई है ।धनबाद सिंदरी में भी सिंदरी गुरु द्वारा को भी काफी आकर्षक बिधुत रौशनी से सजाया गया है ।सोमवार को गुरु द्वारोंमें भजन कीर्तन का आयोजन के साथ साथ महा प्रसाद (लंगर)का आयोजन किया जाएगा ।