कवरेज के दौरान पत्रकार का मोबाइल छीनी किया बदसलूकी….

चंदौली, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में पुलिस की गुंडागर्दी चरम पर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले पत्रकारों के मोबाइल छिनैती के काम में माहिर पुलिस की करतूत, कवरेज के दौरान पत्रकार का मोबाइल छीनी किया बदसलूकी….

चंदौली : खबर जनपद चंदौली से है जहां एक सनसनीखेज घटना का मामला प्रकाश में आया है। बता दें कि एसपी चंदौली के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा सड़क पर शराब पीकर उपद्रव करने वाले लोगों के खिलाफ ‘ सड़क पर चढ़ा शुरूर तो जेल जाओगे जरूर ‘ अभियान जारी है। इस दौरान पुलिस महकमें द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है, लेकिन पीडीडीयू नगर के चकिया चौराहे पर देर शाम शराबियों के उत्पात की इंतहा तब हो गई जब दो शराबी आपस में पुलिस पिकेट बूथ के समक्ष इस कदर भीड़ गए जैसे बरसों की दुश्मनी हो। मौके पर मौजूद संसदवाणी न्यूज के संवाददाता अशोक जायसवाल भारतीय मीडिया फाउंडेशन मंडल अध्यक्ष वाराणसी ने उनकी भिड़ंत को कैमरे में कैद कर पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंचे सिपाही आलोक ने शराबियों को जमकर डंडे से पीट दिया। इस दौरान अभद्रता की पराकाष्ठा तब हो गई जब दृश्य को कैमरे में कैद कर रहे पत्रकार की मोबाइल सिपाही द्वारा छीन ली गई।
हालांकि मामले के बाबत एसपी से शिकायत करने पर उन्होंने कार्रवाई की बात कही। अब देखना लाजिमी होगा की लोकतंत्र के प्रहरी के साथ बदसलूकी के मामले में क्या कुछ कार्रवाई अमल में लाई जाती है या मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks