संविधान दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, एटा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सम्पन्न

एटा , राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ से प्राप्त निर्देशानुसार एवं माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / जनपद न्यायाधीश, एटा श्री रवीनद्र कुमार-I के आदेशानुसार दिनांक-26-11-2023 को संविधान दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के तत्वावधान में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, एटा में समय दोपहर 12-00बजे भारतीय संविधान के पितामह बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का शुभारम्भ किया गया तत्पश्चात श्री कमालुद्दीन अपर जिला/ सचिव, सचिव महोदय द्वारा उपस्थित सभी छात्राओं, अध्यापिकाओं एवं कर्मचारीगण को संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना एवं मूल कर्तव्यों का पाठन कराया गया एवं संविधान के महत्त्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं घरेलू हिंसा, महिलाओं के अधिकार व उनके कर्तव्यों के हितों की जानकारी दी एवं उनके संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया।
इस शिविर का संचालन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, एटा के वार्डेन द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमती रिचा यादव, पराविधिक स्वयं सेवक द्वारा महिलाओं के हित संरक्षण एवं उन पर होने वाली घरेलू हिंसा से बचाव व उनके अधिकार आदि के बारे में विधिक जानकारी प्रदान की।