
मेला काकोडा में पहला स्नान कार्तिकी पूर्णिमा को , प्रशासनिक अधिकारियों ने किया दौरा : दिये आवश्यक निर्देश।
जनपद में थाना सिकन्दर पुर वैश्य के अन्तर्गत कादरगंज में प्रतिवर्ष लगने वाला मेला ककोड़ा , जो कभी मिनी कुम्भ के नाम से भी जाना जाता था ,पहला स्नान कार्तिकी पूर्णिमा पर किया जाएगा जिसमें श्रृद्धालुओं ने पहुंचना शुरू कर दिया है आज इसी कार्तिकी पूर्णिमा को लेकर जिलाधिकारी सुधा वर्मा और पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित तथा क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पंत ने कादरगंज गंगा घाट पर मेला स्थल का दौरा किया तथा अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए बताया जाता है कि मेले की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में आवश्यक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं साथ ही जिलाधिकारी सुधा वर्मा द्वारा कच्चे गंगा घाटों पर भूमि का समतलीकरण ,साफ सफाई ,वाचटावर ,सीसी टीवी कैमरे , बैरीकेडिंग , लाइटिंग अस्थाई शौचालय , खोया पाया , पुलिस सूचना केन्द्र , वाहन पार्किंग , पेयजल , चेंजिंग रूम , गंगा के जलस्तर को देखते हुए गोताखोरों की व्यवस्था , तथा जल में भी वेरीकेटिग किये जाने के निर्देश अधीनस्थों को दिये गये।
डॉ विनय शौनक कासगंज।