श्री आदित्य नारायण पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
उत्कृष्ट खिलाड़ियों को ट्राफी मेडल तथा सर्टिफिकेट देकर किया गया सम्मानित।
वाराणसी

श्री आदित्य नारायण सिंह पब्लिक स्कूल चोलापुर वाराणसी के प्रांगण में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया। जिसमें इंटर हाउस प्रतियोगिता कराई गई जिसमे एथलेटिक्स में 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर दौड़ तथा 400 मीटर रिले दौड़ का आयोजन किया गया साथ ही कबड्डी बैडमिंटन वॉलीबॉल की प्रतियोगिता कराई गई।
प्राइमरी के बच्चों में जलेबी रेस फ्रॉग रेस कलेक्ट बाल तथा विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे सिंह एथलेटिक्स कोच वाराणसी के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आनंद पाठक सचिव पूर्वांचल क्रीडा संगठन तथा उमेश सिंह एडवाइजर ने विजेता बच्चों को मेडल ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में ज्योति प्रकाश कार्यकारी जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एवं राष्ट्रीय सलाहकार मिशन समाज सेवा के द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने विजेता बच्चों को मेडल, ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह ने सभी अतिथियों को बैज लगाकर अंगवस्त्र प्रदान किया तथा स्मृति चिन्ह देखकर स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। विद्यालय की सहायक निदेशका दिव्या सिंह संतोष कुमार श्रीवास्तव राहुल पांडेय रिचा मिश्रा सीमा सिंह के कठिन परिश्रम से कार्यक्रम को सफल बनाया गया। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्रदीप सिंह रमेश चंद्र यादव अजय कुमार गोस्वामी रामकुमार यादव एवं वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक आलोक कुमार सिंह ने अपनी देखरेख में बच्चों को उत्साहित करते हुए प्रतियोगिता संपन्न कराई।