ग्राम प्रधान व ब्लॉक के अधिकारियों की तानाशाही रवैये से विकास के नाम पर ग्रामवासी बीस साल से परेशान

लखीमपुर खीरी-जनपद लखीमपुर खीरी विकास खंड निघासन की ग्राम पंचायत सूथना बरसोला रामप्रसाद आलू वाले के घर से लेकर हरपाल मिस्त्री के घर तक रास्ते का बुरा हाल है थोड़ी थोड़ी सी बारिश होने से जल भराव हो जाता है जिससे लोगो को निकलना बन्द हो जाता है ये रास्ता पिछले बीस सालों से इसी हालात में है जिसकी जानकारी ब्लॉक और जिले के अधिकारियों को समय समय पर भेजी जा चुकी है लेकिन अभी तक ग्रामवासियों को केवल आश्वासन ही मिल है अभीतक धरातल पर कुछ भी नहीं हुवा है रास्ता न बनने से ग्रामीणों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है लेकिन ग्राम प्रधान इस रास्ते वरियता न देकर दूसरे रास्तो को बनवाने में लगे है वही जब ग्रामीणों से बात करने पर पता चला की प्रधान जी केवल उनका काम करते है जो प्रधान जी के साथ चुनाव में प्रधान जी का चुनाव प्रचार में लगे रहे थे बाकी जनता इंतज़ार करे की कब प्रधान जी अपने चहेतों के काम से फ्री हों तो बाकी लोगों का काम शायद हो जाये इस रास्ते के सभी रहने वालों की माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से विनम्र निवेदन है ग्राम पंचायतों में फैले भरस्टाचार को एकदम जड़ से खत्म करने के लिए केवल प्रधानों और पंचायत मित्र और सेक्रेटरी के दिये हुवे प्रपोज़लों की समीक्षा स्वीकृति से पहले की जाए और ब्लॉक के अधिकारियों के साथ साथ जिले के अधिकारियों को भी जाकर सभी ग्राम पंचायतों में धरातल पर होने वाले कार्यो को जांचा और परखा जाए की जिन जिन कार्यों के प्रपोज़ल प्रधान जी नई दिए हैं उन कार्यों से भी अधिक ज़रूरी कार्यों कहीं अपनी निजी भेदभाव के कारण नज़रअंदाज़ तो नही किया है!