
देसी जुगाड़ का अनोखा प्रयोग लोग दांतो तले दवाए ऊँगली
पंप सेट बाइक से जोड़कर किया ऐसा कमाल, जुगाड़ देखकर लोग बोले – ये तकनीक देश से बाहर नहीं जानी चाहिए!
यकीन मानिए… तलाब से पानी निकालने के लिए मोटरसाइकिल का ऐसा इस्तेमाल आपने शायद ही देखा होगा। एक बार फटाक से वीडियो देखें और कमेंट में बताइए कि आखिर ये जुगाड़ है क्या।
बाइक की शक्तियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है…
यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज @makhankhokhar_vlog से पोस्ट किया गया था, जिसे अब तक 21 हजार से ज्यादा लाइक्स और 8 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही, तमाम यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं।
एक यूजर ने लिखा – भारतीय होने पर गर्व है! दूसरे ने कहा – बाइक की शक्तियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है। वहीं अन्य ने लिखा कि सोचा नहीं था कि टर्बो का ऐसे भी इस्तेमाल होगा। वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि बाइक के इंजन से टर्बो को जोड़कर तलाब से पानी निकाला जा रहा है।