
स्वीडन में दुनिया की पहला इलेॉक्ट्रिक फ्लाइंग पैसैंजर शिप तैयार किया गया है। इसका निचला हिस्सा पानी से करीब एक से दो मीटर ऊपर रहेगा। इसलिए इसे पानी के ऊपर उड़ने वाली नाव भी कहा जा रहा है। इस अनोखी नाव ने सभी ट्रायल पूरे कर लिए है। अगले साल से स्टॉकहोम में इसके संचालन की योजना है।
कैंडेला पी-12 दिया गया है नाम इस नाव का नाम कैंडेला पी-12 है। इसे स्वीडिश कंपनी कैंडेला टेक्नोलॉजी एबी ने बनाया है। यह करीब 39 फीट लंबी है जो यह 252 किलोवॉट प्रतिघंटा ऊर्जा देने वाली बैटरी पर चलती है इसमें एक बार में अधिकतम 30 यात्री ही यात्रा कर सकते हैं। इस नाव की अधिकतम 56 किलोमीटर प्रतिघंटा है। यह बार चार्ज होने पर कुल 92.6 किलोमीटर की यात्रा करेगी।
हाइड्रोफॉयल्स तकनीक का हुआ इस्तेमाल इस नाव में हाइड्रोफॉयल्स तकनीक की मदद से पानी के ऊपर उड़ते हैं। ये ठीक वैसा ही है जैसे हवाई जहाज में लगे जैसे प्लेन में लगे एयरफॉयल्स उसे जमीन से उठने में मदद करते हैं।
80 फीसदी कम ऊर्जा का होगा इस्तेमाल हाइड्रोफॉयल्स तकनीक पानी में चलते समय उलटी दिशा में पड़ रहे खिंचाव को खत्म करता है। इसके चलते यह नाव सामान्य ई-नावों की तुलना में 80 फीसदी कम ऊर्जा इस्तेमाल करती है।