
किसान नेता भानू प्रताप सिंह का बयान बनारस से पीएम मोदी हारकर गुजरात चलें जाएगें,
सीएम योगी आदित्यनाथ से सहयोग करने की अपील की हैं, भानू प्रताप सिंह ने, जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं,
एटा- जलेसर भारतीय किसान यूनियन भानू व किसान क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानू प्रताप सिंह का अजीबों गरीब बयान वाराणासी लोकसभा से पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव में हराकर दम लेगें, देश के स्वर्गीय राजीव गांधी से मिलकर किसानों की समस्याओं का समाधान कराया हैं, लेकिन विश्व विख्यात पीएम मोदी भाजपा का समर्थन करने के बाद भी समय नही दें रहे, मिलने का, ना कोई उन्होने किसानों की मांग को माना ना किसानों का कोई भी वायदा पूरा किया, कृषि आयोग का गठन नही किया किसानों के कर्जे माफ नही कियें, इसलिए किसान क्रान्ति दल का गठन किया है,उनके विरोध में प्रत्याशी खडें करके किसानों की सरकार बनायेगें
भानू प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से किसान क्रान्ति दल का सहयोग करने की बात भी कही हैं, उन्होने कहाँ कि सीएम योगी आदित्यनाथ, का 22 के विधानसभा चुनाव में हमने समर्थन किया था, तो वह भी हमारा समर्थन करें, 2027 में उन्हे मुख्यमंत्री बनायेगें,