इतनी हसरत मेरे चेहरे पे उजागर की राजा, मेरा कातिल भी मुझे मार के रोया होगा चौबारी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और काव्य धारा की धूम।


बरेली, जिला प्रशासन के सौजन्य से कार्तिक मेला रामगंगा चौबारी में जवाहर सांस्कृतिक दल द्वारा हरजीत कौर के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।इसमें प्रियंका कश्यप, राखी,शिवानी, अंशिका, देविका, स्नेहा शर्मा, मनोज कुमार, रवि सक्सेना, राजकुमार प्रेमी आदि ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं।इसके उपरांत ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन की ओर से कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ।जिसमें वरिष्ठ कवि रणधीर प्रसाद गौड़”धीर” ने अपनी रचना में कहा “गंगा, यमुना सरस्वती, सरयू पर तीर्थ महान है।सकल देश की नदियों पर कार्तिक का पर्व स्नान है।माँ गंगा अपने भारत में जीवन की एक रेखा है।देश विदेश में गंगा माँ की अतुलनीय पहचान है।”मनोज दीक्षित”टिंकू” ने कहा “गंगा मैया आपको शत शत कोटि प्रणाम।भागीरथी जाह्नवी जैसे तेरे नाम।”सत्यवती सिंह”सत्या” ने कहा “ॐ जय गंगा माता।जो नर नदी में डुबकी लगाता वो नर तर जाता।”उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने कहा “कहती जमुना से यह गंगा।होवे कहीं नहीं अब दंगा।इस माटी का तिलक लगाकर।घर-घर फहरे आज तिरंगा।”राम प्रकाश सिंह”ओज” ने कहा “बड़ा सुकूँ मिलता घर आँगन।तभी तो मुझे बेटी हरिद्वार मथुरा वृंदावन काशी लगती है।”असरार नसीमी ने कहा “रात दिन जारी रहता है तेरा सफर।शहरों शहरों से होता है तेरा गुजर।”बाकर जैदी ने कहा”हर एक दिल दिमाग है हमसे तेरा हुआ।तुम क्या खफा हुए कि जमाना रुका हुआ”।बिलाल राज ने कहा”इतनी हसरत मेरे चेहरे पे उजागर की राजा।मेरा कातिल भी मुझे मार के रोया होगा।” हिंदुस्तान स्काउट गाइड का शिविर जिला प्रशासन के कार्यालय के सामने लगा है।इस अवसर पर सुनील धवन, राजीव शर्मा टीटू, देवेन्द्र रावत, मोहम्मद नवी, सैय्यद सिराज अली, पवन कालरा, हिमांशु सक्सेना, अलका मिश्रा,गोविंद सैनी, प्रदीप मिश्रा आदि मौजूद रहे।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks