श्री राम बाल भारती इण्टर कॉलेज एटा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सम्पन्न

एटा , राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त एक्शन प्लान के अन्तर्गत श्री रविन्द्र कुमार-I, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के निर्देशानुसार आज दिनांक 23-11-2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के तत्वावधान में श्री कमालुद्दीन अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा द्वारा श्री राम बाल भारती इण्टर कॉलेज अरूणा नगर एटा में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में सचिव महोदय द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के बारे में अवगत कराया गया कि जिस प्रकार सरकारी अस्पताल में डॉ द्वारा मरीजों को निशुल्क चिकित्सीय सेवा प्रदान की जाती है, उसी प्रकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा द्वारा पीड़ित व्यक्तियों को निशुल्क विधिक सहायता प्रदान करायी जाती है और साथ ही सचिव महोदय द्वारा बताया गया कि महिलाओ के कानूनी अधिकारों के बारें में विधिक जानकारिया प्रदान करायी गयी।
इसी क्रम में श्री योगेश कुमार सक्सेना मीडिएटर एवं पी०एल०वी० गण द्वारा कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढाओं, वन स्टाप सेन्टर, नाल्सा हेल्पलाइन नं० 15100 एवं 181 महिला हेल्पलाइन नम्बर आदि के विषय में महत्वपूर्ण जानकारिया प्रदान करायी गयी।
इस शिविर के अवसर पर श्री राम बाल भारती इण्टर कॉलेज एटा के निदेशक श्री राम निवास यादव , प्रधानाचार्य श्री दुर्बेश एवं अन्य अधयापकगण, मीडिएटर, पी०एल०वी गण एवं अन्य कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।