
इटावा :- अवैध डग्गामार वाहनों की संख्या घटने की बजाय बढ़ती नजर आ रही है,
लक्जरी बसों को परमिट टूर एंड ट्रेवल्स का दिया जाता है लेकिन अवैध तरीके से अपनी अड्डिया जगह जगह बना कर रहे डग्गामारी,
बस अड्डा से लेकर सिद्धि हॉस्पिटल भरथना चौराहा पर बना रखे अवैध टिकट काउंटर,
प्रति एक सवारी टिकट काउंटर का 50 रुपए होता है कमीशन, एक रात में 5 से 10 हजार रुपए कमाने के लिए अवैध डग्गामार अड्डिया बना कर बाहर से आने वाली बसों को भी देते हैं संरक्षण,
कमीशन के चक्कर में ट्रेवल्स के बड़े बड़े बोर्ड बैनर लगा कर बना रखी है अवैध अड्डिया ,
बीच रोड पर घंटो खड़ी कर देते हैं बसे,आम जनमानस को जाम से लेकर जान का खतरा,
कहने को ते ये लक्सारी बसे हैं और इनकी गति सीमा की लिमिट है,लेकिन यमराज से मिलाने की गति से 100 – 150 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है,
जिसकी वजह से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा और कई बड़े हादसे पहले भी हो चुके,
देर शाम थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में अवैध डग्गामार वाहनों और लक्जरी बसों के किए गए चालान,