
एटा,21नवम्बर।विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा विभाग के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन कैम्प कार्यालय शान्ती नगर एटा पर प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री चौहान ने कहाँ कि पूरे ब्रज प्रान्त में गौशालाओ में गौवंशो को एक ही बार चारा डाला जा रहा है जव कि चारागाह की जगह प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा पूरे ब्रज प्रान्त में होगी अगर वह जगह खाली कराकर चारे की व्यवस्था की जाए तो किसी भी गौशाला में गोवंशों को चारे से नहीं जूझना पड़ेगा तथा चारे की व्यवस्था इस चारागाह की जमीन से ही हो जाएगी।
श्री चौहान ने कहाँ कि सूत्रो द्वारा पता चला है कि चारागाह की जगह पर लोगों ने कब्जा कर रखा है तथा वह खुद फसल उगाकर अपना पालन पोषण कर रहे हैं तथा गोवंश सड़कों पर घूम रहे हैं तथा बाद में यह कहा जाता है कि गोवंश की वजह से फसलों को नुकसान हो रहा है अगर आप लोग स्वयं चारागाह की जगह छोड़ दें तो गोवंशों के पास बहुत जमीन है चारे के लिए पूरे ब्रज प्रान्त में चारागाह की जगह को देखा जाए तो काफी जगह निकलेगी।
श्री चौहान ने कहाँ कि शासन व प्रशासन को चारागाह की जमीन को तत्काल खाली कराकर निराश्रित गोवंशो के लिए चारे की व्यवस्था की जाए तथा जो गौ पालक गायों का दूध का सेवन करने के बाद गायों को छोड़ देते हैं ऐसे लोगों पर भी कानूनी शिकंजा कसा जाये।
बैठक में,अशोक सिसौदिया, किशोर शर्मा,अभय प्रिय श्री वास्तव,जितेन्द्र कुमार,ललित कुमार,प्रवीन कुमार,संजय कुमार, समता बर्मा,सहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे।