
गढ़मुक्तेश्वर/हापुड़
हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले की शुरूआत हो चुकी है.मेले की शुरुआत होते ही गढ़ खादर क्षेत्र में अस्थाई तंबुओं की नगरी बस गई है. अब तक करीब 5 लाख से अधिक श्रद्धालु गढ़ गंगा मेले में पहुंच चुके हैं.सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने भी पूरी चौकसी बढ़ा दी है.ऐतिहासिक पौराणिक गढ़ गंगा खादर मेले में 5 लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं ने अपने टेंट तंबू में अपना पड़ाव डाल लिया है जिससे गंगा का तटीय मैदान रंग बिरंगी छटा बिखेरते हुए रोशनी की झिलमिल से गुलजार हो रहा है.मेले में भक्ति आस्था के साथ ही मस्ती का संगम बना हुआ है. गढ़ गंगा मेले के सभी मार्गो पर मेले में श्रद्धालुओं से भरे वाहनों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जिनमें सवार महिला बच्चों समेत हर किसी को जल्द से जल्द मेले में पहुंचने की धुन लगीं हुई है. मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ की टीम सभी मुख्य घाटों पर तैनात की गई है.टीम ने मेला क्षेत्र के सभी मुख्य घाटों पर मोटर बोट लगा रखी है.जिससे मोटर बोट में सवार गोताखोर बचाव उपकरणों के साथ सुरक्षा में लगे हुए हैं.इसके साथ ही गश्त के दौरान एनडीआरएफ टीम के जवान श्रद्धालुओं के लिए समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर उन्हें जागरूक भी कर रहे हैं. लगभग पूरे साल विरान रहने वाली गंगा खादर स्थित रेती पर इस समय रौनक नजर आ रही है.बड़े,बूढ़े,युवा और बच्चों ने वीरान जगह को गुलजार कर दिया है.गंगा किनारे गंगा की रेती पर युवा भी बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं,प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है.श्रद्धालुओं से लगातार अपील की जा रही है कि जो घाट बनाए गए हैं. उन्हीं घाटों पर स्नान करें.अन्य स्थानों पर जल गहरा हो सकता है जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है.पूरे मेला क्षेत्र में 5ड्रोन हर समय निगरानी कर रहे हैं.इसके साथ ही 100से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.जिन से पूरे मेले क्षेत्र की निगरानी की जा रही है.मेले के अंदर लगभग 2 हजार पुलिसकर्मी और 5 कंपनी पीएसी की लगी हुई है जो सुरक्षा व्यवस्थाओं को देख रहीं हैं