
बरेली : पुलिस लाईन स्थित रविन्द्रालय सभागार में आईजी डा० राकेश सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र, बरेली के द्वारा दीप प्रज्वलित कर यातायात माह के दौरान यातायात नियमों के प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के दौरान श्री घुले सुशील चन्द्रभान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली, श्री राम मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक , श्री अजय कुमार गौतम, क्षेत्राधिकारी श्रीमती श्वेता कुमारी यादव, सीओ फस्ट श्री आशीष प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन जनपद बरेली, सुश्री अनिता चौहान, क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय जनपद बरेली, सिविल पुलिस थाना/यातायात पुलिस (200 पुलिस कर्मी) में नियुक्त पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र, बरेली द्वारा पुलिस कर्मियों को जाम से निजात दिलाने के सम्बंध में यातायात पुलिस एवं थाना पुलिस को साथ मिलकर कार्य करने हेतु निर्देश दिये गये एवं पुलिस कर्मी जो हेल्मेट पहने नहीं मिले तो उनके विरूद्ध कठोर विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जाये। घर से निकलते ही यातायात शुरू हो जाता है। अतः सभी लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जाय। शीत ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए धुंध के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चीनी मिलों से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक गन्ना ढ़ोने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर का प्रयोग किये जाने, स्कूली वाहनों का समय-समय पर आवश्यक निरीक्षण करने के सम्बंध में भी दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली ने कहा है कि बिना हेल्मेट, सीटबेल्ट व तीन सवारी (दो पहिया वाहन) वाले वाहन चालकों के विरूद्ध 100 प्रतिशत चालान की कार्यवाही की जाये, इसके अतिरिक्त समस्त को फर्स्ट एड हेतु प्रशिक्षण दिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक यातायात राम मोहन सिंह ने यातायात नियम सम्बंधित कानूनी प्राविधान व पुलिस व्यवहार सम्बंधी जानकारी सभी कर्मचारियों को दी ।
