
सरकारी नौकरी का लालच दे धर्मान्तरण कराने वाले 10 लोग गिरफ्तार।
कासगंज,थाना पटियाली को आज एक सूचना प्राप्त हुई कि गांव बिजौरा में अशोक पुत्र सोनपाल अपने निकट संबंधियों के साथ मिलकर गांव के ही एक कमरे में लोगों को सरकारी नौकरी का लालची देकर धर्म परिवर्तन करा रहा है इसके सूचना पर थाना प्रभारी गोविन्द बल्लभ शर्मा ने अपनी टीम के साथ छापा मारकर 10 लोगों को हिरासत में ले लिया ।
क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पंत ने बताया कि इन लोगों से पूछताछ के बाद सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीकृत किया गया है उन्होंने बताया कि इन लोगों के पास से 06 धार्मिक पुस्तकपु बाइबिल ,8 मोबाइल फोन , तथा 10500 रुपए नकद बरामद किए गए हैं।इन लोगों के नाम गबधू सिंह पुत्र जमादार सिंह , सुनील पुत्र गबधू सिंह , सूरज पुत्र गबधू सिंह , अजय पुत्र गबधू , सभी निवासी ग्राम हीरापुर , थाना सहावर , कासगंज , अशोक पुत्र सोन लाल बंजारा निवासी ग्राम बिजौरा बंजारन थाना पटियाली , प्रकाश पुत्र रौनकी लाल बाल्मीकि निवासी ग्राम टिंगैल थाना मुल्ताना जनपद अंबाला हरियाणा , संतोष पुत्र टिल्लू जाटव निवासी ग्राम मोहिद्दीन पुर वालिदपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद म ऊ , हेमन्त पुत्र कुलैन कुलीत निवासी ग्राम बैसपाडा , थाना मंगल दाई जिला दरांग ,असम , मिजुस मोल्सन पुत्र दमदोई मोल्सन जाति एस टी निवासी ग्राम धंसरा थाना अंबासा , जनपद धलाई , त्रिपुरा , महावीर सिंह पुत्र पुत्र रामजीलाल जाटव , निवासी पथरौला थाना धौलपुर राजस्थान , बताए जाते हैं जिन्हें मुअसं 364/2023भादंवि की धारा 295ए ,147/307/504/506/3/5(!) उ प्र.विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध के अन्तर्गत गिरफ्तार किया जाना बताया जाता है।
डॉ विनय शौनक चीफ रिपोर्टर दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।