ब्रेकिंग /न्यूज़
नशे में धुत्त उत्तर प्रदेश पुलिस के दरोगा जी का विडियो वायरल

उत्तर प्रदेश पुलिस के शराबी दरोगा जी को जरा आप गौर से देख लीजिए.किस तरह वह सड़क किनारे शराब पीकर नशे में धुत बेठे हुए हैं.वहीं राहगीरों ने मोबाइल से शराबी दरोगा जी की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.यह विडियो गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के स्याना बस स्टैंड के सामने का बताया जा रहा है जहां सड़क पर पड़े उत्तर प्रदेश पुलिस के मदहोश दरोगा जी है.इन दारोगा जी पर खाकी के साथ शराब का भी नशा सिर चढ़कर बोल रहा है.
आपको बता दें कि हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के स्याना बस स्टैंड के सामने एक उत्तर प्रदेश पुलिस के दरोगा जी पर शराब कुछ इस तरह चढ़ी है कि वह अपनी वर्दी की मर्यादा ही भूल गए और रोड किनारे बैठ गए, राहगीरों,ने शराबी दरोगा जी का वीडियो बनाया ओर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि दरोगा योगेंद्र सिंह कहां पर तैनात है.