सोमवार को प्रातः उगते सूर्य को अरग देकर छठव्रतियो ने पारन किया

सोमवार को प्रातः उगते सूर्य को अरग देकर छठव्रतियो ने पारन किया ।
धनबाद से
घनबाद (सिंदरी । रविवार को डूबते सूरज और सोमवार को प्रातः उगते सूर्य (अस्ताचलगामी )को अर्घ्य के साथ महापर्व छठ का चौथा दिन छठ पर्व संपन्न हुआ। यूपी, बिहार एवं झारखण्ड में छठ पर्व का महत्तव काफी माना जाता है छठ महापर्व को लोग काफी धूम धाम से काफी साफ सफाई आस्था विश्वास के साथ मनाते हैं । सिंदरी में भी छठ महापर्व लोगों ने अपनी आस्था और विश्वास के साथ मनाया ।
सोमवार को प्रातः उगते सूर्य को अरग के पूर्व विभिन्न कल्बो, समाज सेवीयों द्वारा अरग के लिए दूध का वितरण किया गया ।राँगामाटी में समाजसेवी अनुभव शर्मा एवं जूही शर्मा और उनके सहयोगियों ने छठव्रतियो को दूध,अगरबत्ती, माचिस का वितरण किया गया ।कई समाज सेवीयों द्वार लोगों के लिए तथा छठव्रतियो के लिए चाय काफी भी वितरण किया गया ।सोमवार को प्रातः उगते सूर्य को अरग देकर छठव्रतियो ने छठ पूजा का समापन कर पारन किया ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks