घर के लोग गये थे सुबह छठ घाट पर छठ पूजा में चोरों ने घर (आवास)का ताला तोड़ कर किया चोरी

घर के लोग गये थे सुबह छठ घाट पर छठ पूजा में चोरों ने घर (आवास)का ताला तोड़ कर किया चोरी ।

सिंदरी (घनबाद)20नवम्बर ।
सिंदरी में चोरी की घटना को लेकर लोग काफी चिंतित हैं वहीं पुलिस प्रशासन केवल औपचारिकता निभाने के शिवा कुछ भी नहीं करती है ।
सिंदरी के आर एम के फोर-436और आर एम के फोर-439 आवास में सोमवार को प्रातः 4बजे जब सभी लोग छठ पूजा में छठ घाट पर गये हुए थे तभी चोरों ने घर(आवास)का सामने मुख्य दरवाजे और पीछे के दरवाजे का ताला तोड़ कर अंदर अलमारी तोड़ कर श्रवण कुमार,आवास आर एम के फोर-439 से 6लाख का जेवर(गहना) 23 हजार रुपये तथा महंगे कपड़े चोरी की बात बताई जा रही है ।वहीं राजू कुमार आर एम के फोर-436आवास से 2लाख के गहने तथा लगभग नगद 11लाख और कपड़े चोरों ने चोरी कर ले गए ।बताया जाता है कि जब छठ घाट से लोग वापस घर लौटते देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है ।चोरी की सूचना घरवालों ने बलियापूर थाना को दिया थाना के पुलिस प्रशासन ने आवास पर पहुँच कर घटना कीजानकारी लिया ।
विदित हो कि सिंदरी में आये दिन अक्सर चोरी की घटना हो रही है ।दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन कान में तेल डालकर सो रही है जिससे चोरों का मनोबल काफी बढ गया है ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks