
उन्नाव:
फर्राटा पंखे में उतरे बिजली के करंट से चारों की मौत हुई है।* एक साथ चार बच्चों की मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि थाना बारासगवर के लालमन खेड़ा गांव के निवासी बीरेंद्र कुमार के चार बच्चे मयंक (9), हिमांशी (2), हिमांक (6) और मानसी (4) की मौत हो गई।