
नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार।
थाना कासगंज के अन्तर्गत ग्राम नदर ई निवासी समीर अहमद पुत्र रियासत को मुअसं 804/2023 के अन्तर्गत भादंवि की धारा 363/366/376 व पोक्सो एक्ट के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक थाना कासगंज सुधीर कुमार ,उ. नि. संजीव कुमार , का.अजय कुमार व महिला का. रेखा चौहान द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।