
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरागाँधी की जयंती मनाई गई ।
धनबाद
धनबाद (सिंदरी)19नवम्बर । गत वर्षो की भांति लौह महिला भारत के प्रथम प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की 106 में जयंती सहरपुरा स्थित इंटक कार्यालय में सिंदरी नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार की अध्यक्षता में मनाई गई।
अवकाश प्राप्त शिक्षक विश्वनाथ प्रसाद सिंह अपनी संक्षिप्त वक्तव्य में कहा की श्रीमती इंदिरा गांधी अदुतिय महिला थी विश्व भर में लौह महिला कहलाने वाली , दृढ़निश्चय, साहस व अद्भुत क्षमता वाली भारत की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री थी अजय कुमार अपने अध्यक्षइये वक्तव्य में कहा की श्रीमती गांधी भारत की एकता व अखंडता को बनाए रखना वह भारत को सशक्त व प्रगतिशील बनाए रखने में उनकी अहम योगदान रहा उनका जीवन देश के लिए समर्पित कर्तव्य आंड में साहस हमें सदा प्रेरित करता रहेगा उन्हें उनके 106 में जयंती के अवसर पर सिंदरी नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शत शत नमन करता हूं वैसे श्रीमती इंदिरा गांधी अपने प्रधानमंत्री काल में बहुत सारे फैसला देश के लिए लिया जो आज जग जाहिर है उसे कुछ अक्षरों में लिखना संभव नहीं होगा। इनके अलावे समझ में सर्व श्री नरेंद्र कुमार शर्मा विदेशी सिंह राजकिशोर यादव सियाकांत दुबे सत्येंद्र सिंह गोपाल तिवारी पूर्णेन्दु सिंह विजय राम श्याम किशोर सिंह लाल साहब सुरेश सिंह चंद्र विजय सिंह गौतम मोदी संतोष सिंह सोहन मोदी उमाशंकर के अलावे और भी बहुत सारे लोग उपस्थित थे।