
एटा-अरूणा नगर कॉलोनी में राम बाल भारती इंटर कॉलेज के बच्चों का आए दिन सड़कों पर इस तरह का कोई ना कोई हंगामा देखने को मिलता है—
कुछ दिन पूर्व भी हमने मालिक को अलर्ट किया था उसके बावजूद भी आज दरवाजे से लेकर और पूरी रोड पर इस तरह का घंटों हंगामा होता रहा कॉलेज की नाक के नीचे लेकिन किसी को भनक तक न लगी छुट्टी के टायम का यह लड़कों पर झगड़ा जबकि यहां कई बार पूर्व में गोली कांड भी हो चुके हैं लेकिन इस कॉलेज के डायरेक्टर मैनेजर और प्रिंसिपल अपनी जिम्मेदारियों से साफ पल्ला झाड़ने वाली कार्यप्रली में सामने आ रहे है यह लोग कहते हैं हमारे कॉलेज में बच्चों को टू व्हीलर या फोर व्हीलर अलाउड नहीं है लेकिन बहुत बच्चे हैं जो टू व्हीलर पर जाते हैं बो भी भयानक आवाजों के साथ ध्वनि प्रदूषण फैलाते हुये टू व्हीलर से फायरिंग करते हुए कृपया कॉलेज के मैंन जिम्मेदारो से कहना है छुट्टी और स्कूल टाइम विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में किसी बड़ी घटना को होने से रोका जा सके इस तरह की घटनाओं से आसपास का माहौल प्रभावित होता है जनहित में जारी!
रिपोर्ट दीप्ति चौहान।