महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से एन०एस०एस० के दो स्वयंसेविकाएं पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार में प्रतिभाग के लिए प्रस्थान।
वाराणसी

26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के परेड में शामिल मिल होने के लिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवं संबद्ध महाविद्यालयों स से तीन स्वयंसेवकों का चयन 10 अक्टूबर 2023 को किया गया था। आज दिनांक 18 नवंबर 2023 को माननीय कुल सचिव डॉ० सुनीता पांडेय द्वारा बुकें देकर तथा माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया तथा उप कुलसचिव हरिश्चंद एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ०रविन्द्र कुमार गौतम द्वारा इन स्वयंसेविकाओं को बुकें दे कर सम्मानित किया गया तथा ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ पूर्व परेड दिवस शिविर में सम्मिलित होने के लिये रवाना किया गया। पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर का आयोजन ‘देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार, उत्तराखंड’ में 20 से 29 नवंबर 2023 तक आयोजन किया गया है।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी एवं संबद्ध महाविद्यालय से पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर के लिए तीन स्वयंसेविकाओं का चयन हुआ था लेकिन एक स्वयंसेविका के अस्वस्थ होने के कारण केवल दो स्वयं सेविकाये ही शिविर में प्रतिभाग करेगी जो सुधाकर महिला महाविद्यालय की छात्रा है। शिविर में प्रस्थान के पूर्व महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी की कुल सचिव डॉ० सुनीता पांडे उप कुलसचिव हरिश्चंद एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ० रविंद्र कुमार गौतम तथा सुधाकर महिला महाविद्यालय से कार्यक्रम अधिकारी डॉ०पूजा सिंह डॉ०शालिनी मिश्रा तथा दोनों स्वयंसेविकाओं के अभिभावक उपस्थित रहे।