देव नटवीर महाराज दंगल में पहलवानों ने कुश्ती के दांव पेंचों से मोह लिया दर्शकों का मन

बरेली। जनपद की ग्राम पंचायत हर्रामपुर स्थित देव नटवीर महाराज दंगल प्रांगण में 17 नवंबर से 19 नवंबर तक प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, आपको बता दें कि मेला संस्थापक पं.राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने वर्ष 1999 में देव नटवीर महाराज दंगल की नींव रखी थी और अब गांव में दंगल की परंपरा लगातार 25 वर्षों से सफलतापूर्वक निभाई जा रही है।
जहां देशभर के विभिन्न प्रांतो से प्रतिभाग करने पहलवान आते हैं। दंगल में पहले दिन 12 और दूसरे दिन 24 कुश्तियां कराई गयीं, जिनमें नामी पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया और अखाड़े में जमकर दांव पेंच दिखाए।


कुश्ती प्रतियोगिता को देखने के लिए आसपास के गांवों सहित क्षेत्र भर के से लोगों का भारी हुजूम उमड़ा हुआ दिखाई दिया। दंगल में अलीगढ़ के विकराल और बागपत के विजय गोरा तथा पंजाब केसरी बिल्ला व पंजाब के ही नवाज अली की कुश्ती काफी रोमांचक रही। साथ ही पंजाब – हरियाणा, दिल्ली – मेरठ व राजस्थान – बरेली के पहलवान की कुश्ती बराबरी पर रही। इस दौरान मेला अध्यक्ष अरविंद कश्यप, पं.बबलू शर्मा, पं.सूर्य प्रकाश शर्मा, उमाशंकर कश्यप, नन्हे कश्यप, भूरे यादव पहलवान, राजेन्द्र मौर्य, प्रधान रमेश मौर्य, पूर्व प्रधान सोहनलाल कश्यप सहित समस्त मेला कमेटी का भरपूर सहयोग रहा।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks