नहाय खाय के साथ आस्था के महापर्व छठ पूजा का हुआ आगाज
छठ घाट की तैयारी लगभग पूर्ण तहसीलदार के साथ ही प्रभारी निरीक्षक ने किया निरीक्षण
रिपोर्ट सत्यदेव पांडे बीएमएफ ब्यूरो चीफ सोनभद्र

चोपन/ सोनभद्र – आस्था के महापर्व छठ पूजा का आगाज शुक्रवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया है शुक्रवार को व्रतियों ने लौआ भात का भोग लगाकर तीन दिन तक चलने वाले इस कठिन व्रत का शुरुआत कर दिया है। बताते चलें कि शनिवार को सायं गुण के खिर का भोग लगाया जायेगा जिसे खरना भी कहा जाता है वहीं रविवार को सायं डूबते हुए सूर्य को व्रतधारी पहला अर्घ देंगे तथा रविवार को सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर इस कठिन व्रत का समापन किया जायेगा| शुक्रवार को नायब तहसीलदार अंजली गुप्ता दोपहर बाद छठ घाट पर पहुंचे जहां उन्होंने पूरे घाटों का निरीक्षण कर तैयारी के बाबत चेयरमैन उस्मान अली से जानकारी प्राप्त की नायब तहसीलदार ने लोगों के आने-जाने के लिए रास्ता, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था के अलावा नदी में रस्सी बंधवाने के लिए निर्देशित किया वहीं प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही घाट पर आने वाले लोगों के लिए रास्ते के बारे में जानकारी ली साथ ही जगह जगह वाहनों के लिए स्टैंड भी बनाने की बात कही ताकि घाट पर आने वाले व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो सके | इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव तिवारी, भाजपा नेता राजा मिश्रा, मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, डॉ एन डी दूबे, राजेश अग्रहरी, रिजवान अहमद, सभासद सलीम कुरैशी,रामपरिखा विश्वकर्मा, राकेश विंद, नरेश यादव लिपिक अंकित पाण्डेय, मनोज शुक्ला सहित अन्य लोग बाग मौजूद रहे।