
बरेली। कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी दिलशाद निवासी ब्रहमपुरा थाना प्रेमनगर के साथ 8 साल पहले हुई थी। पीड़िता के पति दिलशाद उसके परिवार वाले अपने मायके से 10 लाख रुपये लाने का दबाव बनाते थे।विवाहिता के मायके वाले ने समझा कर ससुराल दिलशाद के घर छोड़ दिया।दहेज उत्पीडन व घरेलू हिंसा का वाद न्यायालय में चल रहा है जोकि विचाराधीन है।प्रार्थिनी ने अपने मुकदमा मुकदमा 312/23 की विवेचना स्थानान्तरित करने के लिए दिनांक 31अक्टूबर को एक प्रार्थना पत्र अपर पुलिस महानिर्देशक के पास दिया था, जिसमें चौकी इन्चार्ज मनोज कुमार बुरी तरह से नाराज हो गये और कह रहे हैं कि अभी एक मुकदमे की जांच मेरे पास है मैं तेरे परिवारवालों को जेल भेज कर रहूंगा। चौकी इन्चार्ज मनोज कुमार बार बार पीड़िता के घर पर दबिश दे रहे हैं और जब पीड़िता ने पूछा तो वह कहते हैं कि जांच करने आया हूँ । बार-बार चौकी इन्चार्ज घर पर आ रहे हैं। पीड़िता ने ससुराल वालों से मिलने का आरोप लगाते हुए एसएसपी कार्यालय में शिकायत की ।