प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना लाभार्थी शशि कुमार गुप्ता एवं रामा यादव ज़ोरदार स्वागत व अभिनंदन किया

नई दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड फूड इंडिया 2023 में प्रतिभाग के उपरांत काशी आगमन पर फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना लाभार्थी शशि कुमार गुप्ता एवं रामा यादव ज़ोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया।

वाराणसी

बताते चलें कि फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति द्वारा दिनांक 16 नवंबर 2023 दिन गुरुवार दोपहर 3:00 बजे स्थान प्रताप पैलेस कैंट वाराणसी में नई दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड फूड इंडिया 2023 में प्रतिभाग कर काशी का गौरव बढ़ाने वाले प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना लाभार्थी शशि कुमार गुप्ता रामा यादव का काशी आगमन के उपरांत भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने शशि कुमार गुप्ता एवं रामा यादव को माल्यार्पण कर एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर अभिनंदन करते हुए कहा कि वर्ल्ड फूड इंडिया 2023 एक अद्वितीय अवसर था जिसमें हमारे काशी के स्ट्रीट वेंडरों ने अपने परिचय को विश्व के सामने रखा हैं। इस अवसर पर हमें इनकी समर्थन करना चाहिए ताकि ये अपनी स्वादिष्ट व्यंजनों द्वारा काशी के गौरव को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकें और मैं विश्वास से कहता हूं काशी के लोकप्रिय सांसद देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं अभिषेक निगम की अगुवाई में फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति से जुड़े हमारे स्ट्रीट वेंडर भाई सम्पूर्ण देश
विदेश में काशी का मान सदैव बढ़ाते रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी महानगर महामंत्री जगदीश त्रिपाठी ने कहा कि काशी के स्ट्रीट वेंडर्स सैदव अपनी सादगी और स्वादिष्ट खाद्य सामग्री के लिए प्रसिद्ध रहे है स्वच्छता के मानकों का ख्याल रखते हुए आप सभी पथ विक्रेता जिस तरह से लोगों को सस्ते में अच्छा और स्वादिष्ट खाना खिलाते है वह सच में सराहनीय बात है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता वंदना सिंह भाजपा नेता पूजा दीक्षित जी,विनय सिंह हिटलर प्रधान फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह धर्मराज गुप्ता गणेश यादव अनूप गुप्ता अर्चना चंदवानी शीला देवी कुंती देवी जी समेत सभी सम्मानित पदाधिकारीगण एवं पटरी व्यववसायिगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आयोजन फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति संरक्षक अजय सिंह बॉबी ने स्वगताध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रेहड़ी पटरी व्यवसाय प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र संयोजक प्रकाश कुमार श्रीवास्तव कार्यक्रम का संचालन सचिव अभिषेक निगम ने एवं धन्यवाद ज्ञापन फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर सिन्हा ने किया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks