
एटा- थाना पिलुआ पुलिस को मिली सफलता, घर से नाराज होकर निकली महिला को अथक प्रयास के बाद उसके परिजनों को किया गया सुपुर्द। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के उद्देश्य से बीट भ्रमण /एण्टी रोमियो चैकिंग के दौरान एक महिला पत्नी जयवीर सिंह निवासी ग्राम नगला इमलिया थाना बरहन जनपद आगरा इधर- उधर भटकते हुए मिली। जिसको थाना पुलिस के द्वारा सांत्वना देते हुए जानकारी की गई तो बताया कि वह अपनी ससुराल से नाराज होकर आयी है। थाना पुलिस के द्वारा तत्काल तत्परता दिखाते हुए सोशल मीङिया व विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से उसके पति जयवीर सिंह व उसकी माँ निवासी ग्राम खेङा थाना अवागढ जनपद एटा को सूचित कर सकुशल सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा पुलिस की काफी प्रशंसा की गयी।
बरामद करने वाली पुलिस टीम-
- उ0नि0श्री शिव कुमार
- म0का0 मधुबाला
- म0का0 शिवानी